मुरैना।संजय दीक्षित।
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते संपूर्ण देश में सावधानियां बरती जा रही थी। जो लोग बाहर से आए हुए थे उन्हें उपचार के बाद घर में रहने की सलाह दी गई थी। ऐसा ही मामला मुरैना में आया था। जिसमें कोरोना से पीड़ित सुरेश बरेठा दुबई से लौटकर मुरैना आया था ।जिसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया और सर डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरवाया गया था। जिसमें उसको सलाह दी गई थी कि 14 दिन तक आप होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बरेठा को लोगों से दूर रहने की सलाह दी गई थी लेकिन इसके बावजूद उसने कोई भी सावधानी नहीं बरती हैं।जिसके चलते पूरे जिले में कुल 97 लोगों के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। वहीं सुरेश बरेठा के स्वास्थ्य ठीक होने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उसके बाद दुबई से लौटने के बाद सुरेश बरेठा ने मृत्यु भोज का आयोजन रखा। जिसमें करीब 1500 लोगों को भोजन कराया गया था।कुछ दिन बाद ही मुरैना में पहला मामला सामने आया जिसमें सुरेश बरेठा और उसकी पत्नी दोनों कोरोना से संक्रमित निकले।पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि सुरेश बरेठा ने मृत्यु भोज का आयोजन कराया है। जिसमें कोई भी सावधानी नहीं बरती गयी थी ।