दुबई से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक के खिलाफ मामला दर्ज

मुरैना।संजय दीक्षित।

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते संपूर्ण देश में सावधानियां बरती जा रही थी। जो लोग बाहर से आए हुए थे उन्हें उपचार के बाद घर में रहने की सलाह दी गई थी। ऐसा ही मामला मुरैना में आया था। जिसमें कोरोना से पीड़ित सुरेश बरेठा दुबई से लौटकर मुरैना आया था ।जिसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया और सर डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरवाया गया था। जिसमें उसको सलाह दी गई थी कि 14 दिन तक आप होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बरेठा को लोगों से दूर रहने की सलाह दी गई थी लेकिन इसके बावजूद उसने कोई भी सावधानी नहीं बरती हैं।जिसके चलते पूरे जिले में कुल 97 लोगों के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। वहीं सुरेश बरेठा के स्वास्थ्य ठीक होने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News