ICSE ISC Board Exam 2025: बड़ी अपडेट, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें डिटेल 

आईसीएसई और आईएससी परीक्षा की डेटशीट जल्द जारी हो सकती है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर टाइमटेबल डाउनलोड कर पाएंगे।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
ICSE ISC Board Exam 2025

ICSE ISC Board Exam 2025: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है। जल्द ही काउन्सिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) भी आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) के लिए बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी करेगा। जिसे स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि अभी तक शेड्यूल को लेकर कोई भी तारीख आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है।

पिछले वर्षों के ट्रेंड्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईसीएसई और आईएससी परीक्षा फरवरी में शुरू होगी और मार्च में समाप्त होगी। वर्ष 2024 में आईएससी यानि कक्षा 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हो हुई थी, जो 3 अप्रैल 2025 को खत्म हुई थी। वहीं आईसीएसई यानि कक्षा 10वीं का एग्जाम 21 फरवरी से लेकर 28 मार्च तक जारी था। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट (CISCE 10th 12th Exam 2025) 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
  • होमपेज पर ICSE/ISC Exam डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया वेबपेज खुलेगा। जिसमें डेटशीट का पीडीएफ़ दिखेगा।
  • इसे डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ में टाइमटेबल का प्रिन्ट आउट निकाल कर भी आप रख सकते हैं।

परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स (Board Exam Preparation Tips) 

  • डेटशीट के हिसाब से एक स्टडी प्लान तैयार करें।
  • जरूरत के हिसाब से विषयों को प्राथमिकता दें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को सॉल्व करें।
  • टाइम मैनेजमेंट का खास ख्याल रखें।
  • हड़बड़ी न करें। अपने मजबूत और कमजोर प्वाइंट्स को समझें।
  • सेहत का ख्याल रखें। आत्मविश्वास बनाएं रखें। सकारात्मक रहें।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News