CBSE 12th Result: 31 जुलाई तक आएगी सीबीएसई 12वीं की रिजल्ट, जाने अपडेट

Supreme-Court-of-India

भोपाल,  डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12 के मूल्यांकन मानदंड या अंतिम रणनीति जारी की। जिसके माध्यम से वह कक्षा 12 के परिणाम का छात्रों का आकलन करेगा। कक्षा 12 का परिणाम बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ तीन प्रदर्शन करने वाले विषयों के आधार पर किया जायेगा। कक्षा 12 के मूल्यांकन कक्षा 10 के परिणाम (30 %) पर, कक्षा 11 का परिणाम (30 %) पर जबकि कक्षा 12 के परिणाम (40 %) Unit Test / Mid-Term / Pre Board के आधार पर होगा। यह जानकारी CBSE ने उच्चतम न्यायलय (SC) में दी है।

कक्षा 12 परिणाम योजना पर आधारित होगी बोर्ड परीक्षा (board exam)  में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 3 विषयों के आधार पर कक्षा 10 के परिणाम का 30 प्रतिशत, कक्षा 11 के परिणाम का 30 प्रतिशत, कक्षा 12 के यूनिट टेस्ट/मध्यावधि-प्री-बोर्ड के आधार पर परिणाम का 40 प्रतिशत अंतिम परीक्षा पर आधारित होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi