Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP News: किल कोरोना- मंत्री जी के बंगले पर अब बिना वैक्सीन No Entry

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (corona) के संक्रमण को रोकने और उसकी जड़ से समाप्ति के लिए प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने बड़ा निर्णय लिया है। अब मंत्री जी के निवास कार्यालय (residence office) व वल्लभ भवन कार्यालय (Vallabh Bhawan Office) में बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (vaccination certificate) दिखाएं किसी भी व्यक्ति की मुलाकात नहीं हो पाएगी।

कोरोना को को जड़ से मिटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वैक्सीनेशन को एक अभियान के रूप में शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने देश के हर व्यक्ति से व्यक्ति लगवाने और लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की बात कही है। इसी के तहत मध्यप्रदेश में भी अब 21 जून से तीन दिन का व्यापक वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने जा रहा है। एक नवाचार करते हुए प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा निर्णय लिया है।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi