जनवरी-फरवरी में नहीं होंगे CBSE Board एग्जाम, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

CBSE

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मंगलवार को केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस (corona Virus) के फैलते संक्रमण को देखते हुए CBSE Board की परीक्षाओं को आगामी जनवरी और फरवरी (january-febuary) में ना करने का फैसला किया है। इस फैसले की जानकारी केंद्र शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक (Center Education Minister Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank)  द्वारा दी गई। केंद्र शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षा की तारीखों (Exam Dates) को लेकर मंथन किया जा रहा है, जल्दी एग्जाम डेट का ऐलान कर दिया जाएगा।

बता दे कि मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल और शिक्षकों के बीच संवाद (conversation) हुआ है और इसी संवाद के दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि नई नीतियों के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) लॉ लाया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि पूरी दुनिया में भारत ही एकमात्र ऐसा देश होगा, जहां स्कूली स्तर (School Level) से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई होगी।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।