उज्जैन,डेस्क रिपोर्ट। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन (ujjain) के महाकाल मंदिर परिसर (Mahakaleshwar Temple Premises) में एक और हजार साल पुराने मंदिर की दीवार मिलने पर उसका अवलोकन (Overview) करने पुरातत्व विभाग (Archeology department) के केंद्रीय टीम बुधवार को उज्जैन पहुंची। महाकाल मंदिर के पास स्मार्ट सिटी (Smart City) का काम चल रहा था जिस की खुदाई के दौरान दीवार निकली है। बताया जा रहा है कि ये दीवार किसी मंदिर का अवशेष है, जो कि हजार साल पुराना है।
महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के आसपास स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विस्तारीकरण (Expansion) का काम चल रहा है। वही खुदाई में 1000 साल पुरानी दीवार मिलने के बाद खुदाई का काम रोक दिया गया, जिसकी सूचना उज्जैन पुरातत्व विभाग और आर्कलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को तत्काल दी गई, जिसके बाद बुधवार को भोपाल से 3 सदस्य दल उज्जैन पहुंचा।
उज्जैन पहुंची केंद्रीय दल में भोपाल के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मंडल के अधीक्षण पुरात्तवविद डॉक्टर पीयूष भट्ट और खजुराहो पुरातत्व संग्रहालय के प्रभारी केके वर्मा भी शामिल थे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद यह टीम उज्जैन पहुंची है।
वहीं इस पूरे वाक्य को लेकर डॉक्टर पीयूष भट्ट ने बताया कि खुदाई के दौरान जो हजार साल पुरानी दीवार निकली है वह किसी प्राचीन मंदिर का अवशेष प्रतीत हो रहा है। यह दीवार संभवत 10वीं या 11 वीं शताब्दी की है। खुदाई में मंदिर का पाट भी नजर आ रहा है। फिलहाल खुदाई का काम अभी बंद है। वहीं डॉक्टर पीयूष भट्ट ने बताया कि प्रशासन से आग्रह किया गया है कि खुदाई सावधानी से की जाए।
बता दें कि पिछले साल से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का विस्तारीकरण किया जा रहा है, जिसमें सर्व सुविधा के साथ पार्किंग, शौचालय, महाकाल मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार और अन्य जगहों का सौन्दर्यकरण किया जा रहा है। वही सुविधा युक्त कॉम्प्लेक्स सहित अन्य निर्माण भी किए जाने हैं।
महाकाल मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर 25 फीट खुदाई करने के बाद यह प्राचीन दीवार निकली है, जिसे हजार साल पुरानी किसी प्राचीन मंदिर का अवशेष बताया जा रहा है। महाकाल मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह विकास कार्य करवाया जा रहा है जिसमें करीब 23 करोड़ का खर्च आएगा।