दिल्ली से आये केंद्रीय दल ने इंदौर में कोरोना तैयारियों का लिया जायजा

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट

देश के बड़े कोरोना हॉट स्पाट(hotspot) में से एक इंदौर को लेकर केंद्र सरकार(central government) की चिंता बड़ी हुई है। इसी का परिणाम है कि सोमवार इंदौर(indore) में कोरोना(corona) से निपटने के लिये राज्य व जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की बारीकी से जांच के दिल्ली से एक दल भेजा गया। दिल्ली से आई टीम ने मंगलवार को शहर के अलग – अलग क्षेत्रों में घूमकर तैयारियों का जायजा लिया। दिल्ली(delhi) से आये दल में अतिरिक्त सचिव भारत सरकार की ओर से   डॉ.जुगलकिशोर और  संचालक स्वास्थ्य डॉ.अनिल और  संचालक खाद्य प्रसंस्करण भारत सरकार  सिमरजीत कौर शामिल है।

दल ने सोमवार और मंगलवार को सबसे पहले कई प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की और कार्यो की समीक्षा की। वही ये भी निर्देश दिए गए कि लॉकडाउन(lockdown) का सख्ती से पालन  कराया जाये। दिल्ली की टीम में शामिल सदस्यो ने इंदौर में किराना, राशन, दवाइयाँ तथा अन्य अत्यावश्यक वस्तुओं के  वितरण, स्वास्थ्य सेवाएँ, कोरोना से निपटने के लिये किये गए कार्यो की जानकारी भी ली। इंदौर कलेक्टर(indore collector) मनीष सिंह(manish singh) ने मीडिया से चर्चा कर बताया कि दिल्ली से आए दल द्वारा किया गया रानीपुरा,खजराना और टाट पट्टी बाखल क्षेत्र सहित अन्य कंटेन्मेंट क्षेत्रो का दौरा किया और सभी जगह व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही चोइथराम मंडी और छावनी अनाज मंडी में भी दिल्ली की टीम शहर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंची। इसके बाद पलासिया स्थित स्टेट बैंक और निगम द्वारा ओमनी गार्डन में तैयार करवाई जा रही फूड सामग्री की व्यवस्थाओं को भी बारीकी से देखा। हालांकि इंदौर के प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो केंद्रीय दल ने व्यवस्थाओ से सन्तुष्ट नजर आया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News