सीएम शिवराज ने की आपात बैठक, कहा- कोई भी गरीब रोजी-रोटी से न हो वंचित

सीएम शिवराज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में लगातार भू माफियाओं (land mafia) पर कार्रवाई और कोरोना (corona) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई थी। मध्य प्रदेश के विकास और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बैठक में विस्तृत चर्चा की। बैठक में सीएम शिवराज ने कहा है कि “दंड” अपराधियों, गुंडे बदमाशों का एक ही उपाय है। इसके साथ उन्होंने कहा कि ये भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी गरीब रोजी-रोटी से वंचित न हो।

दरअसल रविवार को अपने आपात बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में आवश्यक बैठक की। जहां उन्होंने भोपाल के विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जारी किए हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल को विकास का आदर्श मॉडल बनाया जाए और स्वशासन यहां का मूल मंत्र हो। हमें राजधानी भोपाल को मध्यप्रदेश का आदर्श मॉडल बनाना है। जिसके लिये सुविधा, सुरक्षा और विकास हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi