मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बोले- आजकल अपन तूफानी है, जहां गड़बड़ हो, वहां तोड़ दो

शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का बड़ा बयान सामने आया है।शिवराज का कहना है कि किसान (Farmers) हमारे भगवान और हम जनता के पुजारी है। उनकी सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है, लेकिन कांग्रेसियों सुन लेना कमलनाथ हो या बाकी चाहे जो हो। सज्जनों के लिए हम फूल से ज्यादा कोमल हैं लेकिन दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है, इसलिए मैंने कहा आजकल अपन तूफानी है, जहां गड़बड़ हो वहां तोड़ दो।

MP Weather Update – मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश के आसार, जनवरी में रहेगा कोल्ड डे

शिवराज सिंह यही नही रुके उन्होंने आगे कहा कि मैं किसानों को दोनों हाथ जोड़कर शीश झुका कर प्रणाम करता हूं, लेकिन उन्हें तकलीफ होती है। मैं उनको कहना चाहता हूं। ये भारतीय जनता पार्टी (BJP) है। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता मैं हूं। किसानों के सामने एक नहीं हजार बार घुटने टेकूंगा, प्रणाम करूंगा, नमन करूंगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)