हॉर्स ट्रेडिंग के बीच सीएम कमलनाथ का बड़ा दावा, BJP में हलचल तेज

भोपाल।
कांग्रेस(Congress) के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री (former cheif minister) दिग्विजय सिंह (digvijay singh)के सरकार गिराने वाले बयान के बाद मचे सियासी बवाल के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुप्पी तोड़ी है। कमलनाथ ने खुलकर दिग्विजय का समर्थन किया है। कमलनाथ ने कहा कि दिग्विजय सिंह जी ने जो आरोप लगाए हैं मैं उनसे सहमत हूं, बीजेपी कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश हो रही है।वही उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के कई विधायक उनके संपर्क में है।

आज भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए नाथ(kamalnath) ने कहा कि बीजेपी (bjp)के नेता डर रहे हैं कि आने वाले समय में उनके पिछले 15 सालों के भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है इसलिए ऐसा कर रहे हैं। कई विधायकों ने मुझसे भी इसकी शिकायत की है। मैं तो विधायकों (mla)से कह रहा हूं कि पैसा मिल रहा है तो ले लो। वही कमलनाथ ने दावा किया कि बीजेपी के भी कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। नाथ के दावे ने सियासी गलियारों में हडकंप मचा दिया है। चुंकी हाल ही में कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री(cabinet minister) ने बीजेपी के कई विधायकों के संपर्क में होने की बात कही थी।सज्जन सिंह वर्मा (sajjan singh verma) ने कहा था कि भोपाल में कई विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ (cm kamalnath) के संपर्क में हैं और जल्द वह कांग्रेस(congress) में शामिल होंगे।वही सोमवार को बीजेपी विधायक शरद कोल ने कमलनाथ सरकार के समर्थन में बयान भी दिया था। इस पूरे घटनाक्रम से सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाना शुरु हो गए है। माना जा रहा है कि उपचुनावों से पहले कांग्रेस बीजेपी को बड़ा झटका दे सकती है।इधर बीजेपी में हलचल तेज है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News