भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नईदिल्ली में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश से जुडी विभिन्न विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। सीएम शिवराज पीएम मोदी को ने मध्यप्रदेश के विकास , प्रगति, सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की। सीएम ने आत्म निर्भर मध्यप्रदेश का रोड मैप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा और इंफ़्रस्ट्रक्चर , सिंचाई पर्यटन शिक्षा , स्वास्थ्य विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारीदी और अतिरिक्त सहायता देने का आग्रह प्रधानमंत्री से किया। शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में कोरोना की स्थिति से अवगत कराया और प्रदेश में वैक्सीनेशन की तैयारियों की जानकारी दी। गौरतलब है कि उपचानवों में जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रधानम्नत्री नरेंद्र मोदी से ये पहली मुलाकात है।
आज उपचुनावों में मिली विजय के बाद पहली बार प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से भेंट की।
मैंने उनसे #COVID19 संक्रमण की स्थिति को लेकर चर्चा की और वैक्सिनेशन के लिए मध्यप्रदेश में हमारे द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में उन्हें अवगत कराया। pic.twitter.com/dlmRx1utpP
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) December 1, 2020
आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi से भेंट कर मध्यप्रदेश के विकास, प्रगति और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की।
मैंने उन्हें #AatmaNirbharMP का रोडमैप सौंपा और इंफ्रास्ट्रक्चर, सिंचाई, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। pic.twitter.com/LS7uM9dWOQ
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) December 1, 2020