भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने कई योजनाओं की शुरूआत की थी। जिसमें से एक था बेरोजगारों को रोजगार के लिए लोन देना, जिसे शिवराज सरकार द्वारा बंद किए जाने के आदेश पर पूर्व सीएम कमलनाथ भड़क उठे। पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) को घेरते हुए कहा कि ‘शिवराज सरकार किसान विरोधी (Shivraj government anti-farmer) होने के साथ-साथ युवा और रोजगार विरोधी भी है।’ जिस पर पलटवार करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘युवा उद्यमी योजना बंद नहीं की गई है, योजना के स्वरूप में परिवर्तन का विचार चल रहा है।’
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर बोला हमला
बता दें कि प्रदेश में बढ़ रहे बेरोजगारी को लेकर पहले से ही युवाओं में गुस्सा देखा जा रहा है। ऐसे में अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) पर ट्वीट कर हमला बोला है। जिसमें उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री कृषि उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (Chief Minister Youth Entrepreneur Scheme) के तहत बड़ी संख्या में युवाओं को ऋण मिलने के साथ-साथ अनुदान व सब्सिडी भी मिलती थी। बड़ी शर्मनाक बात है कि जो प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं, उनके भी आवेदन रोकने का निर्णय लिया गया है?
ये भी पढ़े- शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर भड़के कमलनाथ, बोले- योजनाओं को वापस चालू करें
सीएम शिवराज ने दिया ये जवाब
पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) के ट्वीट पर पलटवार करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर जवाब दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (Chief Minister Youth Entrepreneur Scheme) बंद नहीं की गई है, योजना के स्वरूप में परिवर्तन का विचार चल रहा है। योजना की री-डिजाइनिंग जरूरी है, जिससे जरूरतमंद को, क्षमतावान को, जो अपनी इंडस्ट्री खड़ी कर सकता है, ऐसे युवाओं को लाभ मिले।
CM शिवराज को बताया किसान और युवा रोजगार विरोधी
बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को बंद किए जाने को लेकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि शिवराज सरकार किसान विरोधी होने के साथ-साथ युवा व रोजगार विरोधी भी। अपने 15 वर्ष के शासनकाल में भी युवाओं को रोजगार देने को लेकर कुछ नहीं किया और वर्तमान सरकार में भी रोजगार वाली योजनाओं को कर रही बंद? जिसके बाद कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से इन योजनाओं को तत्काल वापस चालू करने की मांग की है।
कमलनाथ जी तो रोज़गार के नाम पर हमारे बच्चों से बैंड बजवा रहे थे और ढोर चरवा रहे थे।
मध्यप्रदेश में रोज़गार की कोई योजना बंद नहीं की गई है, उनके स्वरूप को बदलने पर विचार चल रहा है।
क्षमतावान और प्रतिभावान युवाओं को इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। pic.twitter.com/rscboyAgu1
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) December 21, 2020