Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

सीएम शिवराज का प्रदेश को तोहफा- 100 दीनदयाल रसोई केंद्रों का शुभारंभ

सीएम शिवराज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में गरीबों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने आज शुक्रवार को दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना (Deendayal Antyodaya Rasoi Yojana) के तहत 100 रसोई केंद्रों का शुभारंभ ​किया।। इस दौरान सीएम शिवराज (cm shivraj) के साथ मंत्री भूपेन्द्र सिंह और OPS भदौरिया भी मौजूद रहे। खनिज विकास निगम और MSME विभाग ने रसोई योजना के लिए 10-10 लाख की राशि दान की है।

Read More: सीएम शिवराज के निर्देश पर अवैध कॉलोनी संचालकों पर कार्रवाई, 32 पर FIR दर्ज

इस मौके पर सीएम ने कहा कि परहित सरिस धर्म नहि भाई। भूखे को भोजन कराने से बड़ा पुण्य का कोई दूसरा काम नहीं है। रसोई में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिले, इसके लिए समाज व सरकार मिलकर कार्य करेंगे।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी कहते थे कि मुझे पता नहीं कि पूजा-पाठ, व्रत और तपस्या करने से भगवान प्रसन्न होंगे कि नहीं, लेकिन मैं यह जानता हूं कि यदि दरिद्र के आंसू पोंछ दिये, तो ईश्वर अवश्य प्रसन्न हो जायेंगे। दरिद्र ही नारायण हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi