राहुल गांधी के बयान पर सीएम शिवराज का पलटवार- क्या मप्र में बिना लोकतंत्र बनाई थी सरकार?

सीएम शिवराज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) पर बड़ा बयान देने के बाद अब राहुल गांधी (rahul gandhi) के एक और बयान पर सियासत तेज हो गई है। दरअसल पिछले दिनों राहुल गांधी ने एक ट्वीट (tweet) किया था। जिसके बाद से वह ट्वीट विवादों का विषय बन गया। राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में लोकतंत्र (democracy) खत्म हो गया है। जिस पर अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने पलटवार किया है।

राहुल गांधी के लोकतंत्र खत्म होने वाले बयान पर बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आड़े हाथ लिया।  इसके साथ ही गांधी परिवार के सालों पुराने आपातकाल (emergency) के जरिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत में जिन्होंने लोकतंत्र की हत्या की। हजारों हजार लोगों को जेल में डाल कर रखा गया। आपातकाल लगाया गया।   लोगों के बोलने और लिखने पर प्रतिबंध लगा दिए गए।  आज वह भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे हैं यह बेहद ही निंदनीय है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi