सत्येन्द्र रावत//दतिया।
मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच ज्योतिरादित्य के सिंधिया के बागी होने के बाद भाजपा का दामन थामने पर प्रदेश के कई जगहो पर सिंधिया का विरोध शुरू हो गया है। जिसके चलते दतिया में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन सिंधिया के विरोध में नारेबाजी की है। गुरुवार के दिन दतिया में क़िलाचौक पर कांग्रेस नेता केशव यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन कर भाजपा में जाने पर विरोध जताया है।
मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रही सियासत घमासान के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस छोड़ना ओर भाजपा में शामिल होंना कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के लिए ऑपरेशन अंजाम के तहत मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। हालाकि सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बागी होने पर कांग्रेस में सिंधिया का जबरदस्त विरोध जारी है, तो वही सिंधिया समर्थकों का भी स्तीफा देना जा रही है। पुतला दहन के दौरान कांग्रेस नेता केशव यादव ने सिंधिया पर तीखा हमला बोला है। हमला करते हुये केशव यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गद्दार व्यक्तियों के कोई स्थान नही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को जो कुछ भी मिला है वह कांग्रेस पार्टी में रहकर मिला है।