स्वीकारोक्ति के बाद हमलावर कांग्रेस, सरकार गिराने किस के इशारे पर मिले करोड़ों रुपये, अब हो नार्को टेस्ट

शिवरज सरकार

ग्वालियर, अतुल सक्सेना| उपचुनावों (Byelection) की बढ़ती गर्मी के बीच अब नेताओं के भाषणों में भी गर्मी आ गई है और इन्ही भाषणों में वे एक दूसरे पर हमला करने के लिये मुद्दे खोज रहे हैं। ताजा मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh Chauhan) द्वारा कमलनाथ सरकार गिराने की स्वीकारोक्ति से जुड़ा है। कांग्रेस (Congress) ने इसे गंभीर मामला बताते हुए अक्षम्य राजनैतिक अपराध बताया है।  कांग्रेस ने मांग की है कि मुख्यमंत्री ये भी खुलासा करें कि उन्हें सरकार गिराने के लिए किसके इशारे पर करोड़ों रुपये मिले। अब शिवराज का नार्को टेस्ट (Narco Test) होना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं ग्वालियर-चम्बल संभाग के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए बड़ा जुबानी हमला किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुरुवार को ग्वालियर-चंबल अंचल के दिमनी, जौरा, मेहगांव और गोहद विधानसभा उपचुनाव की चुनावी सभाओं में कांग्रेस के पूर्व विधायक और वर्तमान भाजपा प्रत्याशी गिर्राज डंडोतिया और रणवीर जाटव का नाम लेकर सार्वजनिक रूप से कमलनाथ सरकार को गिराने की कही गई उस स्वीकारोक्ति को एक गंभीर मामला बताया है जिसमें उन्होंने कहा है कि गिर्राज डंडोतिया को मैंने यह कहा था कि कहां फंसे हो यार, साथ आओ सरकार गिरा दो और गोहद के भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव ने उनसे कहा था कि मुझे सरकार गिराना है, यह सरकार चलना नहीं चाहिये।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News