ग्वालियर।अतुल सक्सेना। मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा चली जा रहीं सियासी चालों के बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता भगवान की शरण में पहुँच गए है वे कमलनाथ सरकार बचाने और 21 विधायकों को सद्बुद्धि देने की ईश्वर से कामना कर रहे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद ग्वालियर में हीसिंधिया समर्थक नेताओं में दो धड़े बन गए अधिकांश सिंधिया के साथ चले गए जिनमें कमलनाथ सरकार के दो मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं इमरती देवी एवं विधायक मुन्ना लाल गोयल जैसे कुछ बड़े नेता शामिल है तो कुछ ने अपनी आस्था बदलते हैं कांग्रेस में रहने की बात की। जो सिंधिया समर्थक नेता पार्टी के साथ गए वे अब कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के सामने अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं और सरकार बचाने के लिए भगवान की शरण में हैं। ऐसे ही कुछ नेताओं ने आज प्रेम नारायण यादव और जिला संगठन मंत्री (पूर्व कट्टर सिंधिया समर्थक) वीर सिंह तोमर के नेतृत्व में अलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। कुछ चंद नेताओं की मौजूदगी में हैं इस पूजा कार्यक्रम में नेताओं ने भगवान भोले नाथ से प्रार्थना की कि 16 मार्च को होने वाले फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस को सफलता मिले, अलग हैं 21 विधायकों को सद्बुद्धि मिले और कमलनाथ सरकार बच जाए।