कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने वीडियो जारी कर कहा- मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा, मुझे फरार न कहें

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| कांग्रेस विधायक (Congress MLA) आरिफ मसूद (Arif Masood) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं| पिछले दिनों राजधानी भोपाल (Bhopal) के इकबाल मैदान में बिना अनुमति हजारों की भीड़ जमा कर धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है| इधर, वीडियो जारी कर मसूद ने कहा है कि कि मैं फरार नहीं हूं, मुझे फरार न कहें। मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया है। मैंने अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में अपील की है। हाई कोर्ट उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर अब 25 नवंबर को सुनवाई करेगा। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

कांग्रेस विधायक ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया है| मैं फरार नहीं हूँ, मेरे लिए फरार शब्द का इस्तेमाल न करें| हमें माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा है हमें न्यायालय में इंसाफ मिलेगा। मेरे वकील ने भोपाल में अग्रिम जमानत के लिए याचिक दायर की थी, जो ख़ारिज हो गई| जिसके बाद हमने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है| जहां दिवाली के कारण सुनवाई नहीं हो पाई, अब हाई कोर्ट उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर अब 25 नवंबर को सुनवाई करेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News