Infosys Employees Bonus 2024: भारत में आईटी कारोबार के क्षेत्र में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त होने वाली दूसरी तिमाही के लिए अपने योग्य कर्मचारियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बोनस देने का ऐलान किया है।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार,आईटी कंपनी इंफोसिस ने कर्मचारियों को नवंबर की सैलरी के साथ इंफोसिस की तरफ से 80 से 90% तक परफारमेंस बोनस देने का फैसला किया है।परफारमेंस बोनस के एलिजिबल कर्मचारियों को पहले ही एक ईमेल भेजा जा चुका है। कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में कहा कि वह नवंबर माह की सैलरी के साथ बोनस क्रेडिट करेगी। इसके बाद कंपनी के डिलीवरी और सेल्स वर्टिकल में जूनियर और मिड लेवल कर्मचारियों को फायदा मिलने की उम्मीद है।
कर्मचारियों को मिलेगा बोनस का लाभ
यह बोनस कंपनी के Q2 2025 के परफॉर्मेंस से संबंधित है । इसमें तिमाही के दौरान व्यक्तिगत परफॉर्मेंस और योगदान के आधार पर सटीक भुगतान अलग-अलग होगा।कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में यह स्पष्ट नहीं किया है कि यूनिट-वार कितना भुगतान होगा।बोनस का लाभ डिलिवरी और बिक्री इकाइयों में मीडियम और जूनियर लेवल के कर्मचारियों को मिलेगा। ये संख्या बेंगलुरु मुख्यालय वाली सॉफ्टवेयर कंपनी के 3.15 लाख से अधिक कर्मचारियों का एक बड़ा हिस्सा हैं।
इस साल कितना हुआ प्रॉफिट
आईटी कंपनी का ये फैसला उसके वित्त वर्ष 2024-2025 के पहली तिमाही के रिजल्ट आने के बाद लिया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 7.1% की ग्रोथ हुई है और उसका रेवेन्यू 3.6% बढ़ा है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इस साल की गाइडलाइंस में 2024-25 के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य 3 से 4% रखा है।