भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। देशभर में कृषि बिल (Agriculture Bill) को लेकर किसान द्वारा आंदोलन (Farmer’s Protest) किया जा रहा है, वहीं किसानों के समर्थन (Farmers Support) में और कृषि बल को काला कानून (Black Law) बताते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने पार्टी के स्थापना दिवस (Congress Foundation) को किसानों के नाम किया है। साथ ही कांग्रेस ने 28 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र (Winter Session) के पहले दिन ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा जाने का ऐलान किया है। वहीं कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने प्रदेशभर के किसानों से अपने-अपने ट्रैक्टर (Tractors) और बैलगाड़ी (Bullock cart) के साथ भोपाल आने के लिए आह्वान किया है। लेकिन बीते दिन शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले ही भोपाल कलेक्टर द्वारा एक आदेश जारी किया गया जिसके बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है।
ये भी पढ़े- ट्रैक्टर से विधानसभा नहीं जा पाएंगे कांग्रेस विधायक, कलेक्टर ने जारी किये प्रतिबन्ध के आदेश
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अविनाश लवानिया (Collector and District Magistrate Avinash Lavania) द्वारा शुक्रवार को एक आदेश (Order Issued) जारी किया गया है जिसमें 28 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक विधानसभा परिसर के 5 किलोमीटर की परिधि में भारी वाहन जैसे ट्रैक्टर, ट्रक डंपर, ट्राली और धीमी गति से चलने वाले वाहन जैसे बैलगाड़ी, टांगा, टुक्का के आवागमन पर रोक लगा दी है। कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है।
मध्यप्रदेश विधानसभा के 5 किलोमीटर की परिधि में लगे भारी वाहन और धीमी गति वाले वाहन के प्रतिबंध को लेकर पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (Congress Leader Jitu Patwari) ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। ट्विटर पर जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने ट्वीट करते हुए लिखा शिवराज सरकार (Shivraj Government) द्वारा विधानसभा सत्र से पहले शहर में ट्रेक्टर, ट्रॉली और बैलगाड़ी पर प्रतिबंध लगाना किसान विरोधी मानसिकता दर्शाता है। सरकार के ऐसे तुग़लक़ी फ़रमान कांग्रेस को किसानों की आवाज बनने से कभी नहीं रोक पायेंगे। 28 दिसंबर को सभी विधायक ट्रेक्टर से ही विधानसभा जायेंगे।
शिवराज सरकार द्वारा विधानसभा सत्र से पहले शहर में ट्रेक्टर, ट्रॉली और बैलगाड़ी पर प्रतिबंध लगाना किसान विरोधी मानसिकता दर्शाता है।
सरकार के ऐसे तुग़लक़ी फ़रमान कांग्रेस को किसानों की आवाज बनने से कभी नहीं रोक पायेंगे।
28 दिसंबर को सभी विधायक ट्रेक्टर से ही विधानसभा जायेंगे। pic.twitter.com/7EPU2DWa7p
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 25, 2020
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session of Madhya Pradesh Legislative Assembly) 28 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक चलेगा। वहीं कृषि बिल को लेकर चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने विधानसभा सत्र के पहले दिन ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठकर विधानसभा के घेराव करने का ऐलान किया था। 28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस भी है। कांग्रेस द्वारा विधानसभा का घेराव और प्रदर्शन करने को लेकर चेतावनी दी गई थी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के किसान समर्थन में होने वाले प्रदर्शन और घेराव को देखते हुए भोपाल जिला प्रशासन ने विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के 5 किलोमीटर परिधि में भारी वाहन जैसे ट्रैक्टर ट्रॉली डंपर और धीमी गति से चलने वाले वाहनों के यातायात को बाधित करते हुए बैलगाड़ी, तांगा, टूक्का जैसे वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी है।