भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) में जुबानी जंग तीखी होती जा रही है| प्रदेश के चुनावी इतिहास में पहली बार शब्दों की मर्यादा इस तरह तारतार होती नजर आ रही है| रोजाना नए नए शब्दों के वाण छोड़े जा रहे हैं| अब पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने विवादित बयान दिया है| पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) की पेरो की धूल बताया है|
अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी अब तक खामोश थी, लेकिन शनिवार को उनके एक बयान से बवाल मच गया है| बीजेपी ने पटवारी के बयान पर नाराजगी जताई है| पूर्व मंत्री जीतू पटवारी मांधाता विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे| इस दौरान उन्होंने कहा सीएम शिवराज सिंह चौहान कमल नाथ के पैरों की धूल भी नहीं है| बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने पटवारी का वीडियो जारी कर कांग्रेस पर हमला बोला है|
बीजेपी नेता रजनीश अग्रवाल ने कहा जीतू पटवारी कमलनाथ के पैरों की धूल CM को बताने की जुर्रत कर रहे हैं। ये प्रदेश की जनता, किसानों, महिलाओं, भांजे भांजियों का अपमान है। किस हैसियत से जीतू पटवारी इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं सीएम के लिए। कांग्रेस हार से बौखला गई है, ये लोग मानसिक तौर पर दिवालिया हो गए हैं।
बता दें कि विवादित बयानों का यह पहला मामला नहीं है| इससे पहले कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने सीएम शिवराज के लिए भूखे नंगे शब्दों का इस्तेमाल किया था| उन्होंने कहा था कि शिवराज तो भूखे-नंगे घर से पैदा हुए है, हमारे कमलनाथ देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति है| इस पर जमकर बवाल भी हुआ| मुख्यमंत्री शिवराज ने इसके जवाब में कहा था कि हां मैं भूखा-नंगा हूं. कमलनाथ उद्योगपति हैं, इसलिए जनता के दर्द को समझता हूँ|
जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज के लिए कहे अपमान जनक शब्द
— सीएम शिवराज को बताया कमलनाथ के पैरों की धूल
— मांधाता में चुनावी सभा के दौरान दिया विवादित बयान
ब pic.twitter.com/iOvRyTOvaz— Rajneesh Agrawal (Modi Ka Parivar) (@rajneesh4n) October 24, 2020
जीतूपटवारी कमलनाथ के पैरों की धूल CM को बताने की जुर्रत कर रहे हैं। ये प्रदेश की जनता, किसानों, महिलाओं, भांजे भांजियों का अपमान है। किस हैसियत से जीतू पटवारी इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं CM के लिए।कांग्रेस हार से बौखला गई है,ये लोग मानसिक तौर पर दिवालिया हो गए हैं। https://t.co/u3bHJXSNey pic.twitter.com/DOjwmbjoyo
— Rajneesh Agrawal (Modi Ka Parivar) (@rajneesh4n) October 24, 2020