CGPSC State Service Exam 2024 : छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए अपडेट है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission, CGPSC) की ओर से स्टेट सर्विस एग्जाम (CGPSC State Services Exam 2024) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 1 दिसंबर से शुरू होकर आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2024 तक है।
इन पदों पर होगी भर्तियां
- इस बार 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से युवाओं को डिप्टी कलेक्टर , डीएससपी, जेल अधीक्षक, राज्य वित्त सेवा अधिकारी ,खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी जैसे अफसर बनने का मौका मिलेगा।
- इसमें 96 पद अनारक्षित, अनुसूचित जाति के लिए 34,अनुसूचित जनजाति के लिए 85 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 31 पद आरक्षित किया गया है।
- 246 पदों में राज्य प्रशासनिक सेवा 7, राज्य पुलिस सेवा (उप पुलिस अधीक्षक) 21 छ.ग. राज्य वित्त सेवा अधिकारी 21, जिला आबकारी अधिकारी 2, सहायक संचालक वित्त विभाग 3, सहायक संचालक (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग) 1, सहायक संचालक/जिला महिला एवं विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग) 2, सहायक संचालक (समाज कल्याण विभाग) 7, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग), (बैकलॉग) 3, बाल विकास परियोजना अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग) 6, छ.ग. अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी (वित्त एवं योजना विभाग) 32, नायब तहसीलदार 10, राज्य कर निरीक्षक (वाणिज्यिक कर विभाग) 37, आबकारी उप निरीक्षक वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग 90, उप पंजीयक वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग 6, सहकारी निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी सहकारिता विभाग 5, सहायक जेल अधीक्षक गृह (जेल) विभाग 7 पद निर्धारित किए गए है।
फरवरी में होगी प्री एग्जाम
- राज्य सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से अलग-अलग 17 विभागों में 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा (प्री-पीएससी) 09 फरवरी 2025 को आयोजित होगी।
- मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 व 29 जून 2025 को आयोजित की जा सकती है। इसके एग्जाम दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी।।छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की तिथि: 26 से 29 जून, 2025 संभावित
सीजीपीएससी की मुख्य परीक्षा प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग और बस्तर (जगदलपुर) पांच जिलों में हाेगी। प्री-परीक्षा प्रदेश के 33 जिला मुख्यालयों में होगी।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
- इन पदों पर अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल व अधिकतम 40 वर्ष (पोस्ट वाइज) निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को बतौर आवेदन शुल्क 400 रुपये देने होंगे। हालांकि, जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के निवासी हैं, उन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
आवेदन से संबंधित मुख्य तिथियां
- आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर की दोपहर 12:00 से शुरू होगी जो 30 दिसंबर की रात 11.59 बजे तक तक चलेगी।
30 दिसंबर तक अप्लाई करने के बाद अभ्यर्थी 31 दिसंबर और 1 व 2 जनवरी 2024 तक फॉर्म में सुधार करा सकते हैं। - आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल साइट psc.cg.gov.in विजिट करना होगा।
- त्रुटि सुधार के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। गलती सुधारने के लिए सिर्फ एक बार ही मौका मिलेगा।
- दो जनवरी तक पांच सौ रुपये शुल्क देकर अभ्यर्थी आवेदन में सुधार कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आगे CGPSC State Service Exam 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें।
- सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें एवं मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे की फोटो/ सर्टिफिकेट इत्यादि अपलोड करें।
- यदि आवेदन फीस एप्लीकेबल हो तो ऑनलाइन फीस भरें एवं प्रिंट आउट ले लें।