Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

सहकारिता विभाग ने तैयार की लिस्ट, 15 मार्च से पहले सीएम शिवराज पीड़ितों को देंगे बड़ा लाभ

cm shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के हाउसिंग सोसायटी (housing society) पीड़ितों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल शिवराज सरकार (shivraj government) ने हाउसिंग सोसायटी के विवादों को सुलझाने का काम शुरू कर दिया है। इंदौर में हुई कार्रवाई के बाद अब राजधानी भोपाल (bhopal) में इसके लिए तैयारियां की गई है। उम्मीद की जा रही है कि 15 मार्च से पहले सीएम शिवराज (CM Shivraj) के हाथ हाउसिंग सोसाइटी के पीड़ितों को उनके अधिकार पत्र सौंप जाएंगे।

दरअसल सहकारिता विभाग द्वारा कलेक्टर अविनाश लवानिया (avinash lavania) के निर्देश पर अफसरों ने विवादित हाउसिंग सोसायटी की सूची तैयार की है। उम्मीद है कि 15 मार्च से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) पीड़ितों को उनके अधिकार पत्र सौंपेंगे। वही शुरुआत में सात सोसाइटी के 352 पीड़ितों को प्लॉट के अधिकार पत्र सौंपे जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi