दतिया। सत्येन्द्र सिंह रावत।
दतिया। रविवार को दतिया जिले के सहकारी समिति कर्मचारियों ने गृहमंत्री निवास पहुचकर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को एक ज्ञापन सौपा है।जिसमे कर्मचारियों ने जिले में किये जा रहे पीडीएस का वितरण बायोमेट्रिक मशीन से बंद कराये जाने की मांग की है। इसके लिए कर्मचारियों ने विश्व्यापी कोविद 19 कोरोना संक्रमण फेलने का हवाला दिया है।
ज्ञापन सहकारिता कर्मचारी महासंघ भोपाल के प्रदेश महासचिव रामकुमार दांगी बाबूजी के नेतृत्व में दिया गया। गृहमंत्री डॉ मिश्रा के समक्ष माग रखते हुए रामकुमार दांगी ने बताया कि जब कोरोना को ध्यान में रखते हुए बायोमेट्रिक मशीन पर रोक लगाई गई है, तो खादय विभाग द्वारा ऑनलाइन बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू किये हुये है। जिससे संक्रमण फेलने का खतरा है। इसलिए पीडीएस खाद्यान्न का वितरण विक्रेता के अंगूठा से कराया जाए। कोरोना -19 वायरस कि स्थिति को देखते हुए ऑफ लाइन पीडीएस खाद्यान्न का वितरण किया जाए।
ज्ञापन देने वालो में सहकारिता समिति कर्मचारी संगठन दतिया के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, सुरेश यादव, कन्हैया लाल पटेल, संजू शर्मा, रामजी दांगी, प्रमोद कमरिया, शिवराज गुर्जर, राघव गुर्जर, कन्हैया लाल सुरवारिया, कक्कू शर्मा, जितेन्द्र त्रिपाठी, अशोक अहिरवार आदि लोग मौजूद रहे।