Corona: 24 घंटे में 59 हजार नए मामले, बढ़ते संक्रमण पर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना (corona)  के बढ़ते मामले चिंता का विषय बनी हुई है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में कोरोना की दूसरे लहर अपने चरम पर होगी। ऐसी संभावना जताई गई है। इसी बीच पिछले 24 घंटे में करीबन 59 हजार नए संक्रमित सामने आए हैं। दरअसल महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा है। जहां पिछले 24 घंटे में 36000 नए मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा गुजरात, हरियाणा, उड़ीसा, दिल्ली और चंडीगढ़ में भी संक्रमण के मामले को लेकर सख्त पाबंदी लगाई गई है। इधर मध्यप्रदेश में भी तेजी से संक्रमण के रफ्तार में बढ़ोतरी देखी जा रही है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 1885 ने मामले सामने आए हैं। जो कि पिछले 6 महीने में 1 दिन में सबसे ज्यादा है। पंजाब में कोरोना के न्यू यूके स्ट्रेन (New UK Strain) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पंजाब में 24 घंटे में 2700 नए मामले की पुष्टि हुई है। वहीं 43 लोगों की मौत हुई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi