प्रदेश में फिर बढ़े कोरोना के केस, सीएम शिवराज ने दिए ये निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश भर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (corona infection) के बीच आज एक बार फिर से मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 22 एक्टिव केस (active cases) सामने आए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की चिंता बढ़ गई है। वहीं प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश देने के साथ ही साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Tweet करते हुए प्रदेशवासियों से बड़ी अपील की है।

CM Shivraj ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज इंदौर जिले में कोरोना के 7 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन उन्होंने इंदौर वासियों से अनुरोध किया है कि वह असावधानी न बरती। परिस्थितियों को बदलने में देर नहीं लगेगी। सीएम शिवराज ने कहा कि सजग रहें और गाइडलाइन का पालन करते रहे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi