भोपाल, डेस्क रिपोर्ट । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों ने पिछले एक हफ्ते से रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को 294 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 2,59,721 हो गई है। अच्छी बात यह रही कि सोमवार को कोरोना से एक भी मौत (Death) नहीं हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा 3,854 हो गया है। आज 241 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में 2,53,763 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2104 मरीज एक्टिव हैं।
इंदौर में आए सबसे अधिक मामले
प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना के मामले इंदौर (indore) में आए है, जो अब चिंता का विषय बनते जा रहा है। यहां लगातार पिछले कुछ दिनों से 100 से ज्यादा संक्रमित निकल रहें है। यहां सोमवार को 104 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 58,860 गई है। सोमवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, इंदौर में सोमवार तक कुल 931 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं आज कुल 56 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। यहां अब तक 57,269 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 660 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं।
भोपाल में 495 एक्टिव केस
भोपाल (bhopal) में आज 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 43,693 हो गई है। भोपल में आज एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, अब तक जिले में 618 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि आज 81 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। जिले भर में अब तक 42,580 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 495 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।
अब तक 56,90,292 लोगों की हुई कोरोना जांच
प्रदेश भर में आज कुल 13,283 लोगों की कोरोना जांच हुई है। इसमें से 294 लोग पॉजिटिव पाए गए है, वहीं 12,989 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 30 लोगों की रिपोर्ट को रिजेक्ट कर दिया गया। आज आई कुल रिपोर्ट में से 2.2 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश में अब तक 56,90,292 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।
22 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं
22 जिलों में आज एक भी कोरोना के संक्रमित नहीं मिले है। 24 जिलों में आंकड़ा सिर्फ सिंगल डिजिट में ही रहा। इंदौर में कोरोना के आंकड़े तीन डिजिट में आए है। वहिं भोपाल, उज्जैन और जबलपुर में ही संक्रमण के आंकड़ा डबल डिजिट में आए है।