नवरात्रि में मध्यप्रदेश के इस 450 साल पुराने देवी के मंदिर के जरूर करें दर्शन, होती है हर मन्नत पूरी

नवरात्रि के समय हम पूरे परिवार के साथ मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं। यह वह समय होता है जब हम अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं और अपनी संस्कृति की ओर बढ़ते हैं। आज हम आपको मध्य प्रदेश के 450 साल पुराने इच्छापूर्ति मंदिर के बारे में बता रहे हैं।

क्या आप भी नवरात्रि के समय माता के दर्शन करने का विचार कर रहे हैं? अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं, तो आज हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं, जो 450 साल पुराना है और इस मंदिर में दर्शन करने से भक्तों की इच्छाएं पूरी होती हैं। नवरात्रि के समय यहां भक्तों का सैलाब उमड़ता है। कहते हैं कि दर्शन मात्र से यहां मनोकामना पूरी होती है। इस मंदिर में घुटनों के बल श्रद्धालु सीढ़ियां चढ़कर दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

दरअसल, यह मंदिर बुरहानपुर के इच्छापुर गांव में स्थित है। बुरहानपुर से 25 किलोमीटर दूर इच्छापुर गांव में मन इच्छादेवी का मंदिर है, जो सतपुड़ा की पहाड़ी पर बसा हुआ है। यह मंदिर हमेशा से ही भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है।

MP

हजारों की संख्या में भक्त माता इच्छादेवी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं

इस समय चैत्र नवरात्रि के अवसर पर इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। रोजाना सुबह से शाम तक हजारों की संख्या में भक्त माता इच्छादेवी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। भक्त माता के जयकारों के साथ दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर में न सिर्फ बुरहानपुर से, बल्कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के अन्य जिलों, गुजरात और देशभर से भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। कहते हैं इच्छादेवी भक्तों की हर इच्छा पूरी करती हैं। इस मंदिर में मन इच्छादेवी की स्वयंभू मूर्ति है।

नीम के पत्तों की साड़ी पहनकर मन्नत उतारते हैं

मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को 170 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। कुछ श्रद्धालु यहां नीम के पत्तों की साड़ी पहनकर मन्नत उतारते हैं। यह मंदिर करीब 450 साल पुराना बताया जाता है। इस मंदिर की खासियत यह है कि गर्भगृह में यदि कोई सिक्का चिपक जाए, तो उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। देवी के दर्शन मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। चैत्र नवरात्रि जैसे अवसर पर भक्तों के लिए मंदिर समिति ने विशेष इंतजाम भी किए हैं। एक बड़ा पार्किंग स्थल बनाया गया है और सुरक्षा व्यवस्था के लिए शाहपुर थाना पुलिस मुस्तैद रहती है।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News न्यूज़ नहीं करता।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News