भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को लेकर सरकार अलर्ट (MP Government) हो गई है| शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं| संक्रमण को नियंत्रण करने जरूरी कदम उठाये जा सकते हैं| इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने सरकार से सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है|
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई| उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कोरोना संक्रमण के आँकड़े एक बार फिर भयावह हो है। प्रदेश सरकार जनता के स्वास्थ्य व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल आवश्यक सभी कदम उठाये। टेस्टिंग से लेकर अस्पतालों में बेड व इलाज की समुचित व्यवस्था की जाय। कोरोना गाइडलाइन व नियमो के पालन के लिये समुचित आवश्यक निर्णय लिये जावे।
गौरतलब है कि प्रदेश में कुछ दिनों की राहत के बाद तेजी से नए मरीज सामने आ रहे हैं| मुख्यमंत्री आज मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में संक्रमण की स्थिति और रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में 1363 मामले सामने आए। 14 लोगों की मौत भी हो गई। मध्यप्रदेश में अभी एक्टिव केस 9800 हैं।
कोरोना संक्रमण के आँकड़े एक बार फिर भयावह हो है।
प्रदेश सरकार जनता के स्वास्थ्य व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल आवश्यक सभी कदम उठाये।
टेस्टिंग से लेकर अस्पतालों में बेड व इलाज की समुचित व्यवस्था की जाय।
कोरोना गाइडलाइन व नियमो के पालन के लिये समुचित आवश्यक निर्णय लिये जावे।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 20, 2020