इंदौर।
प्रदेश के मिनी मुंबई इंदौर में कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) के मामले थम नहीं रहे हैं। अब तक संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार पार हो चुका है। सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 72 नए मरीज मिले है| जिन्हे मिलकर इंदौर में अब तक 2637 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। इंदौर में अभी तक 103 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।
दरअसल सोमवार देर रात इंदौर में कोरोना के 72 नए केस सामने आए है। जिसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा 2637 तक पहुँचा गया है। वहीँ अब तक कुल 103 मौतें हो चुकी है। वही 24 घंटे में 2 और मौत के साथ मौत का आंकड़ा भी शतक पार पहुँच गया है। हलाकि राहत की बात ये है कि अबतक कुल 1119 लोग स्वस्थ हो अपने घर लौट चुके हैं। जबकि जिले में 1345 का इलाज जारी है।
बता दें की इससे पहले जहां शनिवार को 92 पॉजिटिव मरीज मिले थे। वही रविवार रात को जारी हेल्थ बुलेटिन में 95 नए मरीजो के संक्रमित होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद इंदौर में कोरोना से पॉजीटिव हुए मरीजो की संख्या 2565 तक जा पहुंची थी। CMHO इंदौर द्वारा रविवार रात को जारी किये मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत भी हुई थी। जिसके बाद अब तक इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत का आंकड़ा 101 तक जा पहुंचा था।