Corona Update: रेड जोन की तरफ बढ़ता MP का ये जिला, 18 घंटे में 18 पॉजिटिव

सागर।

अबतक आंकड़ों में पीछे चल रहा मध्यप्रदेश का सागर जिला तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है।सोमवार को सिर्फ 18 घंटे के दौरान कोरोना पॉजिटिव के 18 नए केस सामने आए।जिसके बाद जिले में मरीजों का आंकड़ा 97 पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि जैसे जैसे अन्य ज़िलों और प्रदेशों से बाहरी लोगों के आने की तादाद बढ़ी है वैसे ही नए मामले सामने आने लगे हैं जिसके बाद बीएमसी ने प्रतिदिन जांचों की संख्या बढ़ाई है।

दरअसल, एमपी का सागर जिला अब रेड जोन की तरफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन यहां नए कोरोना मरीज मिल रहे है। बीते सोमवार को ही यहां एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव मिले थे और अब एक बार फिर इस सोमवार को फिर 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिनमें सदर इलाके के 12 लोग शामिल हैं, जबकि सद्भावना नगर मकरोनिया, संत कबीर दास वार्ड, संत रविदास वार्ड, इंदौर से लौटकर आई मालथौन की महिला, मोठ गांव एवं मोती बहेरिया का एक-एक कोरोना पॉजिटिव शामिल है।इनमें सबसे ज्यादा 12 मरीज सदर क्षेत्र के हैं, जो कोरोना के मामले में अब जिले का हॉट स्पॉट बन चुका है।

बता दे कि मध्यप्रदेश में भी कोरोना की रफ्तार तेज है। यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7000 के करीब पहुंच गया है, वही मृतकों की संख्या 300 हो गई है, बावजूद इसके आए दिन नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।वही  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,535 नए केस सामने आए हैं और करीब 146 लोगों की मौतें हुई हैं। मंगलवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 1,45,380 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 4167 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 1,45,380 केसों में 80,722 एक्टिव केस हैं, वहीं 60,490 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1695 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 52667 हो गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News