आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी। दोनों ही टीमें इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। इसका खुलासा टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज मतिशा पथिराना आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे।
मतिशा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं। ऐसे में उनका इस मैच में नहीं खेलना चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बड़ा झटका है। हालांकि, वह पहले मुकाबले में भी खेलते हुए नजर नहीं आए थे। उन्होंने मुंबई के खिलाफ भी अपना मैच नहीं खेला था।

यह खिलाड़ी नहीं खेलेगा मैच
टीम की ओर से मतिशा पथिराना की चोट को लेकर अभी तक अधिक जानकारी नहीं दी गई है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पथिराना चोट से रिकवर कर रहे हैं और जल्द ही आने वाले मुकाबलों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि मतिशा पथिराना 22 साल के श्रीलंकाई गेंदबाज हैं और पिछले कुछ समय से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे हैं। वह चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी करते आए हैं। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के पास खलील अहमद, सैम करन, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज और कमलेश नगरकोटी जैसे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन मतिशा पथिराना की कमी पूरी करना इन गेंदबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा।
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें
अगर आज होने वाले इस मुकाबले से पहले हेड-टू-हेड रिकॉर्ड देखा जाए, तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर काफी ज्यादा भारी नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक 34 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 22 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली है, जबकि मात्र 11 मुकाबलों में बेंगलुरु को जीत मिली है। वहीं, एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था। चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 8 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं, जबकि मात्र 1 मुकाबला बेंगलुरु ने अपने नाम किया है। 2008 में इस मैदान पर आखिरी बार बेंगलुरु की टीम ने मुकाबला जीता था। हालांकि, इस बार टीम नए कप्तान के साथ उतर रही है और यह देखना दिलचस्प रहेगा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कैसा प्रदर्शन करती है।