नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट| कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर हो रहा इन्तजार अब ख़त्म हो गया है| सरकार ने शनिवार को एलान कर दिया है कि भारत में कोरोना का टीका कब से लगेगा| देश में कोरोना वायरस का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होगा| सबसे पहले 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी|
सबसे पहले करीब 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और इससे कम उम्र के उन लोगों को टीके लगेंगे जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे लोगों की तादाद करीब 27 करोड़ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें टीकाकरण अभियान को शुरू करने पर फैसला लिया गया| बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया|
कुछ दिनों पहले ही सीरम इंस्टीट्यट ऑफ इंडिया की कोवीशील्ड को आपातकालीन प्रयोग की अनुमति दी गई थी| कोवीशील्ड के बाद भारत बायोटे की कोवैक्सीन को भी आपात स्थिति में प्रयोग की अनुमति मिल गई थी तभी से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही देश में कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी| लोहिड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहु जैसे त्योहारों को देखते हुए 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू करने का फैसला किया गया। ये सभी त्योहार 15 तक निपट जाएंगे। 16 जनवरी से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा| 11 जनवरी को पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी करने वाले हैं।
Vaccination drive to kick off on 16th Jan, 2021. Priority will be given to the healthcare workers and the frontline workers, estimated to be around 3 cr, followed by those above 50 years and the under-50 population groups with co-morbidities numbering around 27 cr: Govt of India pic.twitter.com/M4CzcBzMqf
— ANI (@ANI) January 9, 2021