Corona की तेज रफ़्तार, मिले 226 पॉजिटिव, विद्वानों का मत- बंद होना चाहिए राजनीतिक आयोजन

इंदौर, आकाश धोलपुरे। एक तरफ तो मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए वही दूसरी और अगस्त माह में कोरोना से संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 5 हजार के करीब तक जा पहुंचा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अब कोरोना न सिर्फ कहर के रूप बल्कि किसी बड़े सैलाब के रूप में सामने आ रहा है।

बता दे कि सरकारी आंकड़ो के मुताबिक इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के 226 नये पॉजिटिव केस सामने आए जिसके बाद कोरोना के कुल मरीजो की संख्या 12445 तक जा पहुंची है और इन्ही में से 3383 संक्रमित मरीजो का इलाज कोविड अस्पतालों में जारी है हालांकि इंदौर में रिकवरी रेट जरूर राहत देने वाला है और शहर में अब तक 8688 मरीज कोरोना से जंग जीतने के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। वही शुक्रवार कोविड के कारण 5 लोगो ने अपनी जान गंवाई है और कोरोना से मौत के मामले 384 तक जा पहुंचे है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi