भोपाल।
राजधानी में कोरोना(corona) का कहर जारी है। वही लगातार आ रहे नए मामले सरकार के लिए चिंता का विषय बने हुए है। इसी बीच शुक्रवार सुबह भोपाल में एक बार फिर 31 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट(report) पॉजिटिव(positive) आई है। जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1146 पहुंच गई है। बीते 15 दिन में शहर की 50 नई कॉलोनियों में संक्रमण पहुंचा है। वहीँ भोपाल के नए इलाके अब संक्रमण का केंद्र बन रहे हैं।
दरअसल शुक्रवार सुबह भोपाल में 31 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें ज्यादातर जाटखेड़ी के हैं। वहीँ एक उच्च शिक्षा के अफसर भी इसमें संक्रमित पाए गए हैं। लगातार नए इलाकों तकसंक्रमण का फैलना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बीते 15 दिनों में 474 नए मरीज मिले हैं। जबकि पिछले डेढ़ महीने में 700 मरीज मिले थे। नए इलाकों मिसरोद, जाटखेड़ी, ओल्ड सुभाष नगर, बरखेड़ा पठानी में तेज़ी से सक्रमण फ़ैल रहा है। वहीँ जाटखेड़ी-मिसरोद न्य हॉट स्पॉट बन गया है। जहाँ दो सप्ताह में 37 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके साथ ही बरखेड़ा आजाद नगर, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी हिनोतिया, वसुंधरा कॉलोनी, जेपी नगर, इंद्र बिहार कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी द्वारकाधाम जेल रोड, जाटखेड़ी, अवधपुरी फेस-2, मिसरोद थाना, साकेत नगर, आदित्य एवेन्यू एयरपोर्ट रोड,नए संक्रमित इलाके हो गए हैं। दूसरी तरफ पिछले पांच दिनों में जिले के इन इलाकों में ऐसे संक्रमण बढ़ा है। जहाँ 17 मई को 45, 18 मई को 45, 19 मई को 47, 20 मई को 48, 21 मई को 41 मामले सामने आएं हैं। जिसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1146 पहुँच गया है। वहीँ अबतक कुल 40 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। हलाकि राहत की बात ये है की अबतक कुल 690 तक स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं ।