ग्वालियर।अतुल सक्सेना
नगर निगम ग्वालियर(Municipal Corporation Gwalior) के स्वास्थ्य(health) अमले ने रविवार को शहर में विशेष स्वच्छता अभियान(Cleanliness campaign) चलाया गया इसके तहत शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों और बिल्डिंगों को सेनेटाइज(sanitize) किया गया। नगर निगम की सफाई एवं सेनेटाइज अभियान का निरीक्षण कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने विभिन्न स्थानों पर किया।
नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन के निर्देशानुसार अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव के निर्देशन में चलाए गए स्वच्छता अभियान एवं सार्वजनिक स्थानों के सेनेटाइज करने के अभियान में महाराज बाडा एवं उसके आसपास क्षेत्रों में, मुरार क्षेत्र, सिटी सेंटर क्षेत्र एवं सिल्वर एस्टेट क्षेत्र सहित नगर ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई कराई गई । अभियान के दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा सिटी सेंटर क्षेत्र में भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था देगी तथा सिल्वर स्टेट के आसपास भी साफ-सफाई एवं सैनिटाइज्ड व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने शहर के लोगों से अपील की कि वे भी अपने आसपास साफ सफाई ध्यान रखे और लॉक डाउन के नियमों का पालन करें।