अवैध रेत खनन : विभाग-प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, करोड़ों के रेत ट्रॉली को किया नष्ट, कार्रवाई जारी

मुरैना, संजय दीक्षित। वन विभाग की एसडीओ महिला अधिकारी पर बीते दो माह में 9 बार खनन माफियाओं ने हमले किया है लेकिन उसके बाबजूद उसके हौंसले इतने बुलन्द है कि अवैध रेत खनन माफ़ियायों पर कार्यवाही करने में पीछे नही हट रही है।आज सुबह करीब 4 बजे देवगढ़ थाना क्षेत्र में जौरा एसडीएम, एसडीओपी और तीनो थाने के थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल मोके पर पहुँच गए।

जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में वन विभाग, पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने आज सुबह 4 बजे से ही गुढा चम्बल थाना देवगढ़ में रखा करीब 1000 ट्रॉली से ज्यादा अवैध रेत के स्टाक को नष्ट कर मिट्ठी में मिलाया गया है।जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बतायी गयी है।गुढा चम्बल थाना देवगढ़ जिला मुरैना में वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढ़ेर को शिकायत मिली थी कि चम्बल नदी से एकत्रित कर रेत माफियाओं ने रेत का स्टाक कर लिया हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi