सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में देवास शहर ने मारी बाजी, देश में मिला पहला स्थान

Published on -

देवास, शकील खान। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के पुरस्कारों में एक बार फिर से देवास ने अपनी जगह पक्की की है। देशभर में एक से तीन लाख तक आबादी वाले शहरों में देवास काे 6वां स्थान मिला है। इसके अलावा तीन लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में देवास ने देश में पहला स्थान हासिल किया है,जिसमें देवास को 6 करोड़ की नगद राशि भी मिली है।

सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में देवास शहर ने मारी बाजी, देश में मिला पहला स्थान

CBSE Term-1 2021-22: 30 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा, प्रश्न पत्र को लेकर आई ये बड़ी अपडेट

पहली बार स्वच्छता कैटेगरी में रखे गए इस अवार्ड में देवास ने बाजी मारी है। इसके अलावा 3 स्टार रेटिंग के साथ गार्बेज फ्री सिटी केटेगरी में भी देवास को पुरुस्कार मिला है। जिसमें दिव्य केटेगरी के देश के पांच शहरों में देवास भी शामिल है।आपको बता दे कि प्रदेश में इंदौर के बाद देवास दूसरे स्थान पर है जिसे तीन पुरुस्कार मिले है। 2020 में 10वें नंबर पर रहने वाले देवास ने इस बार 4 अंकों की छलांग लगाई है। ओवरआल देशभर में देवास को 25 वाँ स्थान हासिल हुआ है। देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और नगर निगम कमिश्नर विशाल सिंह चौहान ने दिल्ली में राष्ट्रपति की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के हाथों स्वच्छता कैटेगरी के तीन पुरस्कार ग्रहण किए है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News