Bribe: नहीं ली रीडिंग, थमाया 4317 यूनिट का बिल, मामला निपटाने मांगी 20,000 की रिश्वत, FIR

Electricity Bill

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे सख्त और जनता के हित की बात करने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के गृह जिले में बिजली मीटर की रीडिंग को एडजस्ट करने के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। खुलासा होने के बाद मीटर रीडिंग की जिम्मेदारी उठा रही कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं के प्रति कितनी संवेदनशील है इसका उदाहरण ग्वालियर में देखने को मिला। मामला रीडिंग नहीं लेने फिर आंकलित खपत का बिल देने फिर उस बिल को एडजस्ट करने यानि कम करने के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत मांगने का है। दरअसल ग्वालियर शहर के डी-13 द्वारिकापुरी फूलबाग में रहने वाली श्रीमती क्रांति देवी ने फूलबाग जोन मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ग्वालियर में शिकायत दर्ज करवाई कि विद्युत मीटर की रीडिंग लेकर बिल वितरित करने वाली कंपनी के मीटर रीडर अजीत राजावत पिछले 10 माह से रीडिंग लेने नहीं आया और उसके बाद अगस्त 2020 में एक साथ 4317 यूनिट का विल जारी किया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi