भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मंत्री समूह की बैठक में मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा (Discuss on Tea) करने का फैसला करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Singh Chauhan)आज से इसकी शुरुआत कर दी। आज गुरुवार को मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) और खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhra Raje Scindia)से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को अपने अपने विभाग की प्रोग्रेस रिपोर्ट बताई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से चाय पर चर्चा (Discuss on Tea) में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) ने बताया कि सीएम से चर्चा में तय हुआ है कि मध्य प्रदेश में ईज ऑफ हेल्थ सर्विसेज शुरू की जाएगी। इसके तहत लोगों को समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके। मुख्यमंत्री के साथ ऐसे 25 बिंदुओं पर चर्चा हुई है, जिसे अगले 3 साल में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा किप्रदेश में हेल्थ मैनेजमेंट, क्रिटिकल केयर और इमरजेंसी मेडिसन के पीजी कोर्स जल्दी ही शुरू किए जाएंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को विभाग द्वारा शुरू की जा रही “मरीज मित्र” (Marij Mitra) योजना की जानकारी दी जिसके तहत अस्पतालों में मरीजों के इलाज में आर्थिक योजना के लिए निजी संस्थाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
हर जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज, भोपाल में होगा मेडिकल मंथन
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग (Vishwas Kailash Sarang) ने बताया कि नीति आयोग (Niti Ayog) की सिफारिश के अनुसार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। उन्होंने जल्दी ही प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री के मुताबिक प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए भोपाल में जल्दी ही मेडिकल मंथन का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय इस आयोजन में देश भर से चुनिंदा स्वास्थ्य विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा।
यशोधरा राजे से हुई ग्लोबल स्किल्स पार्क पर चर्चा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhra Raje Scindia) के साथ भी चाय पर चर्चा की। चर्चा के बाद यशोधरा राजे ने बताया कि मुख्यमंत्री से ग्लोबल स्किल्स पार्क (Global Skills Park)को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 2017 में सिंगापुर दौरे पर गए थे, तब उन्होंने मध्यप्रदेश में इस तरह के ग्लोबल स्किल्स पार्क (Global Skills Park) की कल्पना की थी। 2017 – 18 में हमने इसपर काम शुरू किया गया था। लेकिन फिर सरकार चली गई अब 2020 -21 में फिर इसे पटरी पर ला रहे हैं। इस पार्क में 10 हजार बच्चों का स्किल डवलपमेंट करने की योजना है। कल मैंने इसका निरीक्षण किया था पार्क के निर्माण के लिए टाटा कंसल्टेंसी को एजेंसी नियुक्त किया गया है। वहां जाकर मैंने जो देखा , यदि हम इसपर पैनी नजर रखेंगे तो विश्वास के साथ कह सकती हूँ कि ये देश का एक अच्छा ग्लोबल स्किल्स पार्क (Global Skills Park) होगा।
आध्यात्मिक, सांगठनिक और प्रशासनिक प्रतिभा के धनी मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी के नेतृत्व में राज्य दिनों दिन प्रगति कर एवं विकास के नये आयाम गढ़ कर उन्नति कर रहा है। https://t.co/iriA3EMTgb
— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) January 7, 2021
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के साथ चाय पर चर्चा में विभिन्न विभागीय योजनाओं के साथ 'ग्लोबल स्किल पार्क' पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस पार्क में दस हजार बच्चों को कौशल सिखाये जायेंगे। मध्यप्रदेश में भारत का श्रेष्ठतम स्किल पार्क बनेगा।:खेल मंत्री श्रीमती @yashodhararaje pic.twitter.com/sZ1KjG8tJ7
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 7, 2021
आज निवास पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती @yashodhararaje जी से चाय पर मध्यप्रदेश की प्रगति से जुड़े विषयों पर चर्चा की।
ग्लोबल स्किल्स पार्क हमारा एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है।इससे हम करीब 10,000 युवाओं का कौशल विकास करेंगे। खेल को बढ़ावा देने को लेकर भी सार्थक चर्चा हुई। pic.twitter.com/Q98yzeqNIT
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) January 7, 2021