त्योहारी सीजन में मध्य प्रदेश के लोगों को विशेष ट्रेनों की सुविधा, जानिए टाइम टेबल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुआ रेल यातायात अब धीरे धीरे पटरी पर आ रहा है| त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे (Railway) ने स्पेशल ट्रेनें (Special Train) चलाने का फैसला किया है| पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Railway Station) से विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी|

ये ट्रेनें हबीबगंज-पटना-हबीबगंज, हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज, हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज और जबलपुर-पुणे-जबलपुर हैं। हबीबगंज-अगरतला स्पेशल एक्सप्रेस 28 अक्टूबर 25 नवंबर से तक प्रत्येक बुधवार चलेगी। वही अगरतला-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस 31 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार चलेगी। हबीबगंज-पटना स्पेशल एक्सप्रेस 11 से 23 नवंबर तक और पटना- हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस 12 से 24 नवंबर तक चलेगी।

जबलपुर-पुणे 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक साप्ताहिक चलेगी। ट्रेन (02132) जबलपुर से प्रत्येक सोमवार को शाम 5:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11:05 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी तरह, पुणे-जबलपुर (02131) प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 3:15 बजे पुणे से रवाना होगी और यह सुबह 7:35 बजे जबलपुर आएगी। मदनमहल, नरसिंगपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगाँव, अहमदनगर में इसका हाल्ट होगा|

इसी सप्ताह भोपाल से खजुराहो महामना एक्सप्रेस, पंजाबमेल और झेलम एक्सप्रेस चलेगी। इनके अलावा भी भोपाल, हबीबगंज, संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी है। इन ट्रेनों की संख्या दीपावली के पूर्व बढ़ जाएंगी।

हबीबगंज-पटना (02145) 11 नवंबर, 13, 15 17, 19 और 21 और 23 को शाम 4:40 बजे हबीबगंज से रवाना होगी। इसी तरह, यह 12 नवंबर, 14, 16, 18, 20, 22 और 24 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे पटना से रवाना होगी। ट्रेन का ठहराव होशंगाबाद, इटारी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, चौकी, मिर्जापुर, पं। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा में होगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News