पुलिस कार्रवाई पर डीएम ने उठाये सवाल, एसपी को दिए जाँच के निर्देश

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कालाबाजारी (Black marketing) करने वालों के खिलाफ की गई पुलिस (Police) की कार्रवाई पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी (Collector And DM) ने सवाल उठाये हैं।  एक आरटीआई एक्टिविस्ट की शिकायत के बाद ग्वालियर कलेक्टर  ने एसपी को मामले की जाँच के निर्देश दिए हैं

कोरोना मरीजों के इलाज में जीवनरक्षक कहे जा रहे रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की मांग बढ़ने के साथ ही इसकी कालाबाजारी भी हो रही है। सरकार के निर्देश पर पुलिस कालाबाजारियों की धरपकड़ कर रही है।  ग्वालियर में भी पुलिस  रेमडेसिवीर (Remdesivir Injection) की कालाबाजारी में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और इनके कब्जे से रेमडेसिवीर इंजेक्शन बरामद कर रही है। लेकिन अब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....