क्या आप ट्विटर इस्तेमाल करते हैं ? Blue Tick को लेकर उत्साहित है ? तो यह ख़बर जरूर पढ़िए

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बहुचर्चित सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) ट्विटर (Twitter) आजकल अक्सर ही खबरों का हिस्सा बना रहता है। चाहे बात करें सरकार के नए IT नियमों (New IT Rules) को पालन करने की, या बड़े राजनेताओं के वेरिफिकेशन टिक (Verification Tick) को रिमूव करने की, या पुराने फीचर हटाकर नए फीचर जोड़ने की, ट्विटर खबरों के बाजार में अपना नाम बनाए रहता है।

अभी हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (Micro blogging site) ट्विटर ने जानकारी दी थी की वह जल्द ही अपने प्लेटफार्म से फ्लीट्स (fleets) के ऑप्शन को 3 अगस्त 2021 से हटाने जा रहा हैं, यह निर्णय ट्विटर ने अपने यूजर्स से फीडबैक (feedback) लेने के बाद लिया है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।