Bhopal: इस फैसले के विरोध में डॉक्टर्स, मांग पूरी ना होने पर आज से करेंगे आंदोलन

doctors-across-the-country-today-will-be-on-strike

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। खाली पदों पर बाहरी डॉक्टरों (Doctors) की नियुक्ति (appointment)  मामले में राजधानी भोपाल (Bhopal) में स्थिति बिगड़ गई है। गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) के असि. प्रोफेसर (assistant professor) के खाली पदों पर नियुक्तियों को निरस्त करने की मांग की गई है। इसके साथ ही साथ कॉलेज के इंटरनल उम्मीदवारों द्वारा भर्ती निरस्त किए जाने को लेकर आंदोलन किया जाएगा।

दरअसल राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पद खाली पड़े थे। जिन पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने की वजह से कॉलेज के डीन (Dean) डॉ. अरुणा कुमार ने बाहरी डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी है। अब इस मामले में कॉलेज में पहले से काम कर रहे डॉक्टरों की अनदेखी का विरोध शुरू हो गया। इसके साथ ही साथ बाहरी डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर डीन डॉ. अरुणा कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi