सिंगरौली।राघवेन्द्र सिंह गहरवार।
मोरवा में ईद उल फितर सोमवार को मनाया गया। लॉकडाउन के चलते इस वर्ष ईद की नमाज घरों पर ही की गई, इसको लेकर प्रशासन समुदाय के धर्मगुरु एवं आम जन से पहले ही अपील कर चुके थे। मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने सुबह से ही नमाज स्थलों के साथ ही गली मोहल्लों में पुलिस की तैनाती सुनिश्चित ली थी। वहीं मोरवा निरीक्षक अलसुबह बड़ी मस्जिद (गौशलवारा जामा मस्जिद), छोटी मस्जिद (नूरी मस्जिद), समेत झिंगुरदा व कठास स्थित मस्जिदों का जायजा लेकर सदर, कमेटी के मेंबर व मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि करोना संक्रमण को देखते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारी शासन द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में लगे रहे।
लोक डाउन के कारण रमजान माह के 30 दिन पूरे होने की वजह से सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार हर बार से अलग तरीके में मनाया गया। एक माह के रोजे के अंतिम दिन लोगों से सामूहिक रूप से नमाज न करके परिवार के बीच सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सुबह घरों से ही नमाज अदा कर पकवान तैयार किये और सभी रोजेदार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोजा खोलकर एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी।