दमोह, गणेश अग्रवाल
देश और दुनियाभर में ईदुल अज़हा बक़रीद का पर्व मनाया गया दमोह में भी ईद की नमाज़ शहर की मस्जिदों के अलावा ईदगाह मस्जिद में अदा की गई लेकिन कोरोना कॉल में शासन की गाइड लाइन के अनुसार ईदगाह में भी 5 लोगों ने ईद की नमाज अदा की ,नमाज हाफ़िज मुनव्वर रज़ा साहब ने पढ़ाई और देश में अमन चैन और देश और दुनियाभर से कोरोना जैसी बीमारी से निजात मिले इसके लिए विशेष दुआ की गई ।
ईदुल अज़हा बक़रीद की नमाज फुटेरा तालाब स्थित ईदगाह मस्जिद में अदा की गई । जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफ़िज मुनव्वर रजा ने पढ़ाई और विशेष दुआ की देश में अमन चैन कायम रहे इसके अलावा कोरोना जैसी महामारी से छुटकारा मिलने की दुआ माँगी । प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार ईदगाह कमेटी के 5 सदस्यों ने ही नमाज़ अदा की इसके अलावा शहर की बाकी मस्जिदों में भी पाँच लोगों द्वारा ईद की नमाज पढ़ी गई।
इस मौके पर ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष आजम खान ने सभी जिले वासियों को ईदुल अज़हा की मुबारकबाद दी और जिला और पुलिस प्रशासन नगरपालिका प्रशासन को मुबारकबाद देते हुए आभार माना इस अवसर पर शहर काजी कुतुब अली ,कमेटी के हाजी कैय्यूम बाबू , शमीम कुरैशी,डॉ ताहिर शाह के अलावा जिला प्रशासन से एसडीएम गगन बिसेन दमोह ,बबीता राठौर तहसीलदार, कपिल खरे मुख्य नगरपालिका अधिकारी ,पुलिस प्रशासन से पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान , शिव कुमार सिंह एडिशनल एस पी , मुकेश अबिद्रा सी एस पी, एच आर पाण्डे टी आई एवं इम्तियाज़ चिश्ती उपस्थित रहे ।