MP के इस विभाग में करोड़ों का गबन, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच, 94 के खिलाफ FIR दर्ज

भोपाल,  डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश (madhya pardesh) के महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) में करोड़ों के गबन का मामला सामने आया है। दरअसल विभाग (department) के दो अकाउंटेंट (accountant) समेत कई खातेदार के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। विभाग का कहना है कि महिला एवं बाल विकास विभाग में 1.5 करोड़ से अधिक का गबन हुआ है। जिसमें कर्मचारियों के खाते में वेतन का दुगना हिस्सा डाला गया है। इस मामले में अब विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।

दरअसल मामला 2015 से 16 के बीच का है। जब महिला बाल विकास विभाग के दो अकाउंटेंट समेत करीबन 90 से अधिक खाताधारकों के खाते में उनकी सैलरी से दोगुनी राशि डाली गई थी। इतना ही नहीं विभाग से छिपाकर कर्मचारियों ने यह रकम अपने ऊपर खर्च भी कर ली गई है। जिसके बाद अब क्राइम ब्रांच भोपाल (crime branch bhopal) ने मामले का संज्ञान लेते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की है। इस मामले में पहले भी तत्कालीन कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi