MP News: IAS को मिली किस बात की सजा, सरकार के साथ-साथ बिरादरी भी खफा

भोपाल,  डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के एक युवा IAS अधिकारी से सरकार के साथ-साथ IAS बिरादरी भी नाराज हो गई है। दरअसल इस युवा अधिकारी ने प्रदेश में आईएएस पोस्टिंग (IAS Posting) में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाए थे जिसके चलते उन्हें आईएएस ग्रुप से ही डिलीट (delete) कर दिया गया है। मध्य प्रदेश कैडर (MP Cadre) के 2014 के युवा ऊर्जावान अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ (Lokesh Kumar Jangid) के 54 महीने में 9 तबादले (transfer) चुके हैं।

उनकी पहली पदस्थापना एसडीएम के रूप में श्योपुर जिले के विजयपुर में थी। जिसके बाद वह अंडर सेक्रेट्री राजस्व, फिर SDM,शहडोल, डिप्टी सेक्रेटरी, अर्बन डेवलपमेंट, CEO जिला पंचायत हरदा, एडिशन कलेक्टर गुना, एडिशनल एमडी राज्य शिक्षा केंद्र, एडिशनल कलेक्टर बड़वानी और एक बार फिर एडिशनल एमडी राज शिक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बड़वानी में एडिशनल कलेक्टर (additional collector) रहते हुए लोकेश कुमार जांगिड़ ने जिस तरह से काम किया था उसने पूरे देश भर में सुर्खियां बटोरी थी। कोरोना से निपटने मोटरसाइकिल पर बैठकर गांव गांव जाने का और कोरोना पर विजय पाने का उनका प्रयास मीडिया में भी सराहा गया था। लेकिन उनका अचानक तबादला कर दिया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi