ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ईओडब्ल्यू (EOW Gwalior) की टीम ने अशोकनगर नगरपालिका के एकाउंटेंट एवं ऑफिस सुपरिंटेंडेंट महेश दीक्षित के ग्वालियर (Gwalior News) स्थित घर छापा मार कार्रवाई की है। छापे में करोड़ों रुपये की संपत्ति की रजिस्ट्री, अन्य दस्तावेज मिले हैं, टीम को सोने चांदी के गहने, बैंक एकाउंट भी मिले हैं, ईओडब्ल्यू टीम सबका परीक्षण कर रही है।
ईओडब्ल्यू डीएसपी एसके चतुर्वेदी ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ को बताया कि अशोकनगर नगर पालिका में पदस्थ लेखापाल एवं कार्यालय अधीक्षक महेश दीक्षित के खिलाफ शिकायत मिली थी कि इन्होंने अपनी पद स्थापना के दौरान अविगढ़ तरीके से संपत्ति अर्जित की है जिसकी जाँच के बाद छापे की कारर्वाई की गई है।
ये भी पढ़ें – UPSESSB TGT Result 2021 : सरकार ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे करें चेक, मिलेंगे 12610 नए टीचर
डीएसपी चतुर्वेदी ने बताया कि छापे में महेश दीक्षित का तीन मंजिला मकान मिला है इसीपर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा करीब 10 -11प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं जो बेटे पत्नी परिजनों के नाम है ये सभी सम्पत्तियाँ भिंड जिले के ग्राम सेंथरी में हैं।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : दिवाली से पहले चांदी में भारी गिरावट, सोने में उछाल, ये है बाजार का हाल
ईओडब्ल्यू टीम को छापे में कैश, बैंक एकाउंट, सोने चांदी के जेवर भी मिले हैं जिनकी जाँच के लिए सुनार को बुलाया गया है , टीम दस्तावेजों की जाँच कर रही है। गौरतलब है कि महेश दीक्षित ग्वालियर जिले के आंतरी, बिलौआ, डबरा में CMO रह चुके हैं इसके अलावा वे भिंड के गोरमी और श्योपुर जिले में भी CMO पदस्थ रहे हैं। बता दें कि महेश दीक्षित ने 1990 में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के रूप में 950 रुपये मासिक वेतन पर नौकरी शुरू की थी
ये भी पढ़ें – Indore news : अपराधों पर लगाम कसने के लिए इंदौर पुलिस का युवा एक्शन प्लान