हितग्राहियों को सुविधा, निशुल्क राशन वितरण व्यवस्था में बदले नियम, अब इस तरह मिलेगा अनाज

INDORE

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना संकटकाल (corona pandemic) को देखते हुए पात्र परिवारों को 3 महीने का राशन एकमुश्त निशुल्क दिया जा रहा है। इस बीच जिला प्रशासन की तरफ से बड़ा निर्णय लिया गया है। जहां अगर बायोमेट्रिक सत्यापन (Biometric verification) के आधार पर राशन का वितरण किया जाएगा। बता दें कि कई लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। वहीं जिन लोगों को अब तक राशन प्राप्त नहीं हुए हैं। उनके लिए व्यवस्था बनाई गई है।

दरअसल बीते दिनों बगैर बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर राशन वितरण किए जाने के संबंध में जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी ज्योति शाह नरवरिया ने निर्देश जारी किए हैं। आपूर्ति अधिकारी नरवरिया ने बताया कि कई ऐसे ही चुराई है जो वृद्ध और निशक्त है। उनके लिए आशीर्वाद योजना अंतर्गत उनके घर तक राशन पहुंचाया जाएगा और नामित व्यक्ति के नाम पर ही राशन वितरण किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि यदि किसी हितग्राही को पोटेबिलिटी के माध्यम से राशन प्राप्त करना है तो उसे बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर राशन प्राप्त करना होगा लेकिन अब बगैर बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर राशन का वितरण कराया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi